संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रामकृष्ण मिश्र* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हसन मुहम्मद उर्फ हसनु पुत्र अलाहू उर्फ खालिक निवासी बलही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को मुडाडीहा चौहाहे से विधिक नियमों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।