Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsगमगीन माहौल के साथ क़र्बला मे सुपुर्द-ए- ख़ाक हुए ताज़िये !

गमगीन माहौल के साथ क़र्बला मे सुपुर्द-ए- ख़ाक हुए ताज़िये !

जुलूस के दौरान या हुसैन या अली की गूंजी सदायें

-शनिवार की रात नगर में निर्धारित मार्गों से गुज़रता हुआ निकला ताजियों का जुलूस

-रविवार शाम अपने मुकाम से फिर उठे ताजिये नगर के मुख्य मार्ग पर आकर सभी ताजिये हुए इकट्ठा,लगा मेला

-रविवार देर रात ताजियों को कर्बला में किया गया सुपुर्दे खाक

-मोहर्रम के त्यौहार पर पुलिस प्रशाशन रहा सतर्क

फफूंद,औरैया नगर में मोहर्रम का त्यौहार गमगीन माहौल में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से और अक़ीदत के साथ मनाया गया।ताजियों का जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से गुजरता हुआ,नगर के मुख्य मार्ग पर ठहरा, ताजिये अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गए। रविवार की शाम को दोबारा ताजियों का जुलूस सबसे पहले मोहल्ला भराव से उठकर ऊंचा टीला होता हुआ मोहल्ला मेवातियाँन पहुंचा जहां पर ठहरने के बाद देर रात ताज़ियो को सुपुर्दे खाक किया गया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रसाशन मौजूद रहा।नगर में मोहर्रम का त्यौहार गमगीन माहौल में बहुत ही सादगी व अक़ीदत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,शनिवार की रात लगभग 12 बजे से ताजिये उठना शुरू हुए,सबसे पहले मुहल्ला केसरवानी का ताजिया उठा,उसके बाद मुहल्ला, सैयद वाड़ा भराव, जोगियांन, चमनगंज, मेवातियांन के ताजिये उठे, ताजियों का जुलूस अपने तय रास्तों से गुजरता हुआ नगर के मुख्य फफूंद दिबियापुर मार्ग पर आकर ठहरा, ताजियों के जुलूस में नगर एवं क्षेत्र के हजारों अकीदतमंद जायरीन शामिल थे,जुलूस में कुछ ताजियों के आगे आगे बैण्ड मातमी धुन बजाते हुए चल रहे थे तो कुछ ताजियों के आगे या हुसैन या अली के नारो की सदायें गूंज रहीं थीं और लोग हाथों में हुसैनी परचम लिए चल रहे थे।सुबह ताजियों का जुलूस अपने अपने गन्तब्य के लिए रवाना हो गया

जुलूस के दौरान लोग लंगर तकसीम कर रहे थे जगह जगह पानी व शर्बत के स्टॉल लगे हुए थे इस दौरान लोगों ने जमकर लुट्टस लुटाई रविवार शाम ताजियों का जुलूस उठकर दोबारा नगर के मुख्य मार्ग पर आया और दिवियापुर फफूंद मार्ग पर मुहल्ला मेवतियांन में एकत्रित होकर मेला लगा रात को ताजियों के मेले में नगर एवं क्षेत्र से आये जायरीनों ने ताजियों की जियारत कर मन्नते माँगी तथा फातिहा पढ़ कर तबर्रुक तकसीम किया।रात लगभग 2 बजे तक ताजियों का मेला चलता रहा।रविवार तड़के ही ताजियों को कर्बला ले जाकर सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। मोहर्रम के त्यौहार पर सुरक्षा की दृष्टि से फफूंद थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल भारी पुलिसबल के साथ भ्रमण शील रहें और पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आया। वहीँ ताज़ियो के जुलूस के दौरान चेयरमैन मुहम्मद अनवर क़ुरैशी,व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि/समाज सेवी प्रवंधक इजहार अहमद, समाज सेवी मुस्लिम खान,सलीम अहमद मेव,मुन्ना सिद्दीकी, सभासद शब्बीर क़ुरैशी, अब्दुल वहाब अंसारी, नसीम खान ठेकेदार,मुरसलीन खान एडवोकेट, अज़हर सिद्दीकी,बब्लू सिद्दीकी,आदि समाजसेवी व संभ्रात लोग जुलूस में साथ रहकर व्यवस्थाएं देखते रहे। नगर पंचायत की ओर से त्यौहार के मौके साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments