प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान के अंतर्गत देवरिया विधानसभा के पिपरपाती गांव में मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने किसान मोर्चा पदाधिकारीगण के साथ किया।
इस अवसर पर पिपरपाती (चितामनचक) में किसानों के खेत से मिट्टी के नमूने एकत्र किये गए।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से किसानों के खेतों की सेहत सुधार रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा उत्तरप्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत के 100 खेतों से मिट्टी का नमूना लेकर उसकी जांच कर किसानों को उनके खेत मे किस पोषक तत्व की कमी है यह जानकारी दी जाएगी , जिससे किसान के खेत मे पैदावार अच्छी होगी और किसान समृद्ध होंगे।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि मनीष त्रिपाठी, अरुण मिश्र, उमाशंकर यादव, बन्धु यादव, राजन द्विवेदी, सुनिल पटेल, सुमन्त चतूर्वेदी उपस्थित रहे।