Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsखुलासा, मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त...

खुलासा, मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त !

मिलावटी पनीर खरीदने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की चेतावनी

कोतवाली खलीलाबाद के भुजैनी स्थित खाली स्थान पर नष्ट किया गया

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर कोतवाली खलीलाबाद के चंद्रशेखर तिराहे के पास छापा डाला। गोरखपुर जिले के दो विक्रेताओं को रोक लिया। उनकी दो बाइक पर लदे चार टीन के डिब्बे में रखे मिल्क पाउडर से बने एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया। इसे इसी थाना के भुजैनी स्थित खाली स्थान पर नष्ट करवा दिया।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार को रविवार को दोपहर के करीब तीन बजे मिलावटी पनीर लाए जाने के बारे में सूचना मिली। इस पर उनके नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी(सीएफएसओ)नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी(एफएसओ)बृजेश कुमार व सच्चिदानंद गुप्ता के अलावा पुलिस कर्मियों की टीम दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली खलीलाबाद के चंद्रशेखर तिराहे पर छापा डाला। यहां पर गोरखपुर जनपद के खजनी थाना के सोनारी गांव निवासी देवेंद्र कुमार की बाइक पर लदे दो टीन के डिब्बे मिले। इनके पास ही खड़े उसी जनपद व थाना के वंशमन गांव निवासी अंकित यादव के बाइक में भी लदे दो टीन के डिब्बे मिले। जांच करने पर इन दोनों के दो बाइक पर लदे चार डिब्बे में मिल्क पाउडर से बना एक क्विंटल 40 किलो मिलावटी पनीर मिला। इसका अनुमानित मूल्य करीब 30 हजार रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments