हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा छटवा श्री खाटू श्याम महोत्सव बबीना में मनाया जा रहा है आज निशान यात्रा 12 नवंबर दिन मंगलवार को भंडारा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम होगा
बबीना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार बबीना की ओर से छटवां जन्मोत्सव 12 नवंबर दिन सोमवार देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर ग्राम बबीना में श्री वीर सिंह इंटर कालेज बबीना में खाटू श्याम बाबा जिन्हे हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कहा जाता है उनके जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा विशाल भंडारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।