मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत जसरथपुर के मजरा फुलवारी निवासी अवधेश पुत्र मोलहे ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015 4250 24340 पर एक शिकायत दर्ज कराने के साथ ही बीते तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव की चक मार्ग गाटा संख्या 383 पर तीन बंधु आदि ने क्षेत्रीय लेखपाल की सहमति से अपना अवैध मकान निर्मित करा लिया है । जिससे सभी ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है । वहीं गांव के अन्य ग्रामीणो व्दारा गाटा संख्या 555 खलिहान रकबा 0.30 40 हेक्टेयर व गाटा संख्या 587 रकबा 0.1500 हेक्टर पर भी लेखपाल की सहमति से अवैध कब्जा जमा रखा है । तमांम जन शिकायतों के बावजूद भी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इन अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध कार्यवाही करके सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।