Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsको०15023 सबसे अधिक उपज देने वाली गन्ना प्रजाति जिससे किसानों की बढ़...

को०15023 सबसे अधिक उपज देने वाली गन्ना प्रजाति जिससे किसानों की बढ़ रही आय !

एक बिगहा में 80 कुन्तल उपज लिया है
अवध चीनी मिल हरगाव परिक्षेत्र मे गन्ने की उत्यादकता एवं चीनी परता बढाने तथा कृषको की आय बढाने के लिए विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष ए के दीक्षित के मार्ग निर्देशन में लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम समोलिया में गन्ना फसल सुरक्षा पेडी प्रबंध पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम गडौसा मे प्रगतिशील किसान राम गुलाम वर्मा ने बताया को० 15023 गन्ना प्रजाति एस टी पी से तैयार गन्ने के पौधो की रोपाई किये हैजिसके बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी । गन्ना प्रबंधक नरेन्द्र कुमार शर्मा में साथ हरगाव चीनी मिल के गन्ना विकास सलाहकार डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने किसान के खेत पर बातचीत की किसान राम गुलाम वर्मा ने बताया कि गन्ना प्रजाति को० 0118, एव को० 15023 बोया हू को० 15023 का पौधा जो एस टी पी विधि से तैयार की है। उसकी बुवाई उपाध्यक्ष गन्ना शरद सिंह के सुझाव पर अप्रैल में रोपाई कीहै। लाइन से लाइन की दूरी 120 सेंटीमीटर पौधे से पौधे की दूरी 30 सेंटीमीटर रखे हैं लाही काटकर गन्ने की रोपाई की हैं इस खेत में एक कुंटल लाही निकला है


गन्ना प्रबंधक नरेंद्र शर्मा द्वारा एक बोरा बायो पोटाश निशुल्क दिया । एक बोरी बायो पोटाश मिट्टी चढ़ाने के समय देंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष को० 15023 से 80 कुंतल बीघा लिया था इस वर्ष प्रयास कर रहा हूं 90 से 100 कुंतल बीघा निकले । अगले वर्ष मार्च के प्रथम सप्ताह में रोपाई करूंगा को० 15023 सबसे अच्छी प्रजाति है जिसमे वजन और बढवार अच्छी है । शुभम त्रिपाठी ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है । 30 सितंबर तक नए सदस्य बनेंगे । कार्यक्रम में काफी संख्या में किसान मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments