फफूंद,औरैया किसानों की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग ने जेसीबी की मदद से कोठीपुर रजवाहा की सफाई की गई। जिससे किसानों की धान की फसल सूख रही थी।जिसे संज्ञान में लेकर सिंचाई खंड दिबियापुर औरैया संजय कुमार के निर्देश पर आज कोठीपुर रजवाहा की जेसीबी द्वारा झाड़ियों की साफ सफाई की गई।इस दौरान सिंचाई विभाग अवर अभियंता हरिश्चंद्र ने बताया है कि रजवाहा में झाड़ियों की बजह से पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा था जिससे किसान लोग बीच में बंधा लगाकर पानी रोक लेते थे।
जिससे किसानों की धान की पौध सूखने की कगार पर थी। लेकिन सभी बंधा व झाड़ियों को जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया गया और किसानों को हिदायत भी दी गईं हैं अगर किसी ने रजवाहा में बंधा लगाया तो कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।और कहा कि मंगलवार से टेल तक पानी पहुंचाया जाएंगा जिससे किसानों की धान की पौध लग सकें इस मौके पर सींच परिवेक्षक उपदेश सिंह, सींच पाल अनिल कुमार,सींच पाल नागेन्द्र कुमार, सींच पाल रक्षा बंधु उपस्थित रहें।