बिधूना,औरैया। कैथावा में कब्रिस्तान के पास झाड़ियां में दो गायों के सिर मिलने से गौहत्या की आशंका को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी पर सीओ बिधूना व बेला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथावा के समीप कब्रिस्तान के पास झाड़ियां में दो गायों के सिर कटे पड़े होने के साथ खाल, हड्डियां, प्लास्टिक की बोरी, रस्सी, पानी की बोतल आदि को ग्रामीणों द्वारा पड़ी देखी गई जिसकी सूचना तत्काल बेला थाना पुलिस को दी गई वहीं गौहत्या की आशंका को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस खबर के फैलने से गौ सेवकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने तत्काल मामले की जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं वही संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।