धर्म रक्षा के लिए लेते है प्रभु अवतार
फफूंद,औरैया।*विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तर्रई में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने भगवान कृष्ण के भक्ति रस में डुबो देने वाली कथा सुनाकर सम्पूर्ण क्षेत्र को आनन्दित कर दिया। पंडाल में उपस्थित भक्तों ने कृष्ण जन्म होते ही पंडाल और आसपास के माहौल को जयकारों से भक्तिमय कर दिया साथ ही भक्तों ने मधुर गीतों पर पंडाल में जमकर बधाई डाली।
चौथे दिन की कथा में आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य की मनोहारी कथा कहते हुए बताया कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार, पाप, दुराचार, बढ़ता है तब भगवान को स्वयं विविध रूप धारण करके धर्म के विरुद्ध आचरण करने वाली आसुरी शक्तियों को नष्ट करके पुनः धर्म की स्थापना करते है।भगवान कृष्ण ने जन्म लेकर अनेकों बाल लीलाएं की साथ ही पृथ्वी पर व्याप्त आसुरी शक्तियों को नष्ट किया और चारों ओर शांति स्थापना की। वही आचार्य जी कृष्ण जन्म के बाद मनोहारी संगीत के साथ भजनों व बधाई गीत सुनाकर भक्तो को पंडाल में झूमने को मजबूर कर दिया तथा भक्ति रस में डूबे भक्तो ने जमकर बधाईयां डाली और आनन्द उठाया। भगवान के जन्म के बाद भक्तों ने जयकारों से पंडाल गुंजायमान हो उठा। वही परीक्षित प्रमोद दुबे व उनकी पत्नी रमा दुबे ने समस्त क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण करने की अपील की। साथ ही कार्यक्रम की व्यबस्था में सभी ग्रामवासी सहित तमाम युवाओं ने व्यवस्था को संभाला।