देवरिया,,26 नवंबर 2024। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि कृषकों की सुविधा और उनके हित में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निजी क्षेत्र की उर्वरक उत्पादक कम्पनी आईपीएल द्वारा जनपद में 175 मै. टन अतिरिक्त डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उपलब्ध कराया गया है। यह उर्वरक सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे पूर्व, 300 मै. टन डीएपी का आवंटन 30 सहकारी समितियों (वी-पैक्स) को 21 अक्टूबर 2024 को किया गया था। अब, पुनः प्राप्त 175 मै. टन डीएपी का आवंटन 14 सहकारी समितियों (बी-पैक्स) और 01 पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र को किया गया है। जिला प्रबंधक, पीसीएफ को निर्देशित किया गया है कि वे समितियों के खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस के आधार पर उक्त उर्वरक को रैक पॉइंट से त्वरित गति से प्रेषित किया जाए। यह उर्वरक किसानों को 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बिक्री केंद्रों पर लेखपालों की तैनाती की गई है, और उनकी उपस्थिति में ही डीएपी का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।