कुदरकोट,औरैया। कस्बे कुदरकोट में स्थित डॉ लाखन सिंह इंटर कॉलेज में मां भगवती जागरण आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिधूना विधानसभा की सपा विधायक रेखा वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की ज्योति प्रज्वलित कर किया। अरे विधायक श्रीमती वर्मा ने आदिशक्ति की महिमा का जमकर बखान किया। उन्होंने जागरण में श्रद्धालुओं से कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने और बेटियों को खूब पढ़ाने और बेटा और बेटी में कभी भी कोई फर्क नहीं करने का भी संकल्प दिलाया।
जागरण में इटावा से वैशाली व कानपुर से निधि ने मां का गुणगान किया। कलाकारों ने जय-जय मां, ऊंचा भवन रंगीला, गोरी के पुत्र न्यारे जगत से प्यारे, तेरी शान निराली, तीनों लोक में तेरा राज, गणपति राखो मेरी लाज, पूर्ण कर दो सबके काज, जिसके सिर पर हाथ हो तेरा नाथ उसे फिर कैसा डर आज तेरा जगराता माता, जगमग ज्योति करती पावन ज्योति, हर कोई शीश नवाता भेंट से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने रण में कूद पड़ी महाकाली गीत पर प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद संगम इंस्ट्रूमेंट ग्रुप ने मां भगवती की भेंट और बाला जी के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने भी झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को नाचने पर विवश कर दिया।इस मौके पर चीनी यादव, ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनरेश यादव, श्रीप्रकाश यादव, सुनील, टिम्मू चोपड़ा ,बलराम यादव, संतोष यादव, अशोक यादव, कुलदीप यादव (केडी), अनुरुद्ध यादव ,अतुल यादव, अमित यादव, हिमांशु यादव , शिवम यादव, उपेंद्र यादव, बबलू यादव,ज्ञमोनू राठौर, नितिन यादव, नितिन शाक्य, नीलू यादव आदि भक्तगणों के साथ भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।