प्रति बीघा एक बोरी डीएपी एवं प्रति किसान दो क्विंटल गेहूं बीज की किया मांग ।
किसानों की आवाज पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच तथा राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने जिलाधिकारी सोनभद्र से मुलाकात कर जनपद में व्याप्त जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस क्रम में पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सहकारी समितियों पर किसानों को डीएपी खाद प्रति किसान अधिकतम पांच बोरी दिया जा रहा है, जिससे बड़े किसान बाहर से ऊंचे दामों पर डीएपी लेने को विवश हैं वहीं छोटे किसानों को तो एक बोरी भी नसीब नहीं हो रही है। श्रीकांत त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि कृषि विभाग द्वारा एक किसान को मात्र एक बोरी चालीस किलो गेहूं बीज दिया जा रहा है जो बड़े किसानों के लिए बहुत कम है। किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंह से किसान हित में तत्काल किसानों को डीएपी खाद प्रति बीघा एक बोरी तथा गेहूं बीज प्रति किसान एक क्विंटल बढ़ाकर देना सुनिश्चित करने की मांग किया। नेता द्वय ने बताया कि किसानों के लिए खाद बीज मामले में जिला प्रशासन प्रयोग करने की बजाय आवश्यकतानुसार खाद बीज किसानों को उपलब्ध कराएं नहीं तो पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा राष्ट्रीय लोक दल किसान हित में बड़ा आंदोलन करेगा
इस क्रम में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राम सेवक पटेल ने चतरा नगवां विकास खंड की सहकारी समितियों पर अबतक हुए खाद वितरण की जांच कराने की मांग किया।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिला अध्यक्ष शनि मिश्रा ने सीएनडीएस द्वारा नगरपालिका परिषद रावर्रटसगंज से चंडी होटल से आगे बनाये गये नाली का मामला उठाते हुए बताया कि सीएनडीएस द्वारा अधूरी नाली बनाकर पकरी नहर के पास छोड़ दिया गया है, जो अब बड़े गड्ढे में तब्दील होकर आसपास के रहवासियों के आवागमन के लिए नारकीय बन गया है।
राष्ट्रीय लोकदल के युथ अध्यक्ष प्रशांत विष्णु प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा, शिवचरण यादव, शरीफ, कपिल मौर्या, संतोष यादव, रामलाल, अशोक कुमार, मनीष सिंह, अजय मौर्या, विकास गुप्ता, राहुल प्रतिनिधिमंडल में मौजूद थे