औरैया समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण के लिए पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज 29 जून रविवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा मोहल्ला नरायनपुर, औरैया में स्थित काली माता मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई के उपरांत पौधारोपण अभियान चलाया।
.
जिसके अंतर्गत हरसिंगार, पकड़िया, बेलपत्र, बरगद, गुड़हल, पीपल, नीम, गुलाब व चितवन आदि के पौधों का पौधारोपण किया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के सेवादारों को सौंप गई, जीवन धारा पौधारोपण अभियान में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी पेड़ पौधे हमें स्वस्थ व प्रसन्नचित्र मुद्रा के साथ सदैव मुस्कुराने की प्रेरणा देते हैं। पेड़ पौधे हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं, उनकी देखभाल व सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने कहा कि पेड़ पौधों के विना मानव जीवन संभव नहीं है, लोगों को अधिक से अधिक पौधों का पौधारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार करना चाहिए। जीवनधारा पौधारोपण अभियान में यमुना तट, मंगला काली व देवकली मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, सार्वजनिक पार्कों-मार्गो, स्कूलों महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों, मार्गो व मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों आदि स्थानों पर देखभाल के साथ लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण प्रस्तावित है।पौधारोपण के साथ-साथ लोगों को उनके मनपसंद के पौधों का भी निःशुल्क वितरण समिति द्वारा किया जा रहा हैं। पौधारोपण अभियान में प्रमुख से समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), शिक्षक अमित गुप्ता, अनूप बिश्नोई, समाजसेवी अखिलेश पोरवाल, पंकज बिश्नोई, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरू), महेश सिंह कुशवाहा, कृष्ण गोपाल पोरवाल, श्याम कुमार बरसैयां, अरविंद कुमार गुप्ता, हिमांशु दुबे, शिशिर कुमार गुप्ता, महादेव बिश्नोई, रामनरेश द्विवेदी व सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहें।