संतकबीरनगर- राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय जिला प्रभारी अजय गौतम उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीतू सिंह के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पूर्व सैनिक और अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रसेवा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले मेजर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कारगिल युद्ध की स्मृतियों को साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से कारगिल युद्ध के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिले के प्रथम नागरिक बलराम यादव ने संबोधन में युवाओं से राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।