पनवाड़ी (महोबा)।
थाना पनवाड़ी क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला अग्निहोत्रीपुरा से भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु बीस सदस्यीय कांवड़िया जत्था गुरुवार को ओरछा स्थित रामराजा मंदिर से पवित्र जल लेने रवाना हुआ था। तीन दिवसीय कठिन यात्रा के उपरांत यह श्रद्धालु जत्था आज सोमवार को सकुशल अपने गंतव्य पर पहुंचा।
गांव लौटने से लगभग तीन किलोमीटर पहले ही ग्रामवासियों ने गाजे-बाजे, डीजे की धुन, पुष्पवर्षा और मालाओं से कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया। पूरे रास्ते ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा और आस्था से सराबोर यह दृश्य देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे।
कांवड़ियों ने अपने मोहल्ले के शिव मंदिर में पवित्र जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूरे ग्रामवासियों की सुख-शांति की कामना की। इस धार्मिक आयोजन से गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा। ग्रामवासियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।