Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsकस्बे में यात्री प्रतीक्षालय और रोडवेज बस स्टाप न होने धूप में...

कस्बे में यात्री प्रतीक्षालय और रोडवेज बस स्टाप न होने धूप में खड़े यात्री हो रहे परेशान ।

दुकानों के सामने खड़े होने पर दुकानदार करते है इतराज भगाने की करते है कोशिश ।

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में वर्षों से यात्री प्रतीक्षालय और रोडवेज बस अड्डे का अभाव बना हुआ है । परिणामस्वरूप यात्रियों को खुले आसमान के नीचे , तेज धूप और बरसात के मौसम में खड़ा रहना पड़ता है । खासतौर पर महिलाएं , बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी की तपिश में बेहाल नजर आते हैं । सबसे गंभीर बात यह है कि जब यात्री किसी दुकान के नीचे छांव की तलाश में खड़े होते हैं । तो दुकानदार उन्हें वहां से भगा देते हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे के मुख्य नहर चौराहे , तहसील चौराहे , कुतुबनगर रोड और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर एक भी यात्री शेड नहीं बना है । हर दिन दर्जनों यात्री बसों और वाहनों का इंतजार करते हुए धूप में जलते रहते हैं । गर्मी के इस मौसम में यह समस्या और विकराल हो गई है । स्थानीय महिला रीना देवी कहती हैं । कि हम जब भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए खड़े होते हैं । तो न तो बैठने की सुविधा होती है और न ही छांव की। मजबूरी में दुकान के नीचे खड़े होते हैं । लेकिन दुकानदार ताने मारकर भगा देते हैं । यात्री राजेश कुमार का कहना है, प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया । लेकिन नतीजा शून्य रहा । अगर दुकानों के नीचे भी खड़े न हो सकें । तो आखिर जाएं कहां । दुकानदारों का तर्क है कि उनकी दुकान के सामने भीड़ लगने से ग्राहकों की आवाजाही में बाधा आती है । इस लिए वे किसी भी ब्यक्ति को खड़ा नहीं होने देते । हालांकि जनहित में यह रवैया आलोचना का विषय बनता जा रहा है ।

प्रशासन ने नहीं ली सुध
कई बार नगर पंचायत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की मांग की गई । लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया । लोगों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है । कि अगर सीघ्र ही इस समस्या का समांधान नहीं हुआ । तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

जनता की मांग – “हमें छांव दो, सुविधा दो”

कस्बे की जनता का साफ कहना है । कि यह समस्या केवल असुविधा की नहीं, बल्कि गरिमा और स्वास्थ्य की भी है। खुले आसमान के नीचे घंटों खड़े रहना न केवल असहज है । बल्कि कई बार बीमारियों का कारण भी बनता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments