कदौरा क्षेत्र के ग्राम अभिरुवा में कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हुआ
संक्षेप: स्थान मठ दुर्गा माता के प्रांगण में 12 नवम्बर दिन
बुधवार सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा के प्रथम दिन सैकड़ों कुंवारी लड़कियों व उनके अभिभावकों ने कलश यात्रा में भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु देवी-देवताओं का जयकारे लगा रहे थे जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया कलश यात्रा ग्राम अभिरुवा दुर्गा माता के स्थान से निकल कर पिपरिया डेरा के पास यमुना नदी से विधि-विधान से कलश में जल भरा गया यमुना से जल लेकर कलश यात्रा वापस दुर्गा माता के स्थान मठ तक लाया गया आयोजन समिति के अध्यक्ष हरनारायण पाल प्रधान व सुरेंद्र पाल आर्मी ने बताया कि सात दिनों तक कानपुर देहात से आए श्री नवनीत दीक्षित जी श्री मधुर महाराज जी भागवत कथा सात दिवसीय के पश्चात 18 नवंबर दिन मंगलवार को विराम किया
उन्होंने बताया कि हर दिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भागवत कथा कही गई वहीं 10:00 के बाद सुंदर-सुंदर झांकियां साथ दिवसीय प्रस्तुत की गई राधा कृष्ण स्वरूप प्रस्तुति भोले शंकर महाकाली वीर बजरंगबली आदि जिसमें समस्त क्षेत्र व ग्राम वासियों ने सुंदर-सुंदर झांकियां का भरपूर आनंद लिया 19 नवम्बर दिन बुधवार को हवन व महा भंडारा का भी आयोजन किया गया है



