नगर में भक्ति की उमंग, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।
कदौरा जालौन
नगर के धार्मिक इतिहास में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब लांगुरिया बाबा मंसा माता धाम यज्ञ समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय पांच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस मौके पर नगर का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण नजर आया।
महायज्ञ का प्रारंभ संतोषी माता मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां से महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर मंगल गीतों के साथ यात्रा की शुरुआत की। यात्रा नगर के प्रमुख मंदिरों से होती हुई यज्ञ स्थल तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार, ढोल-मंजीरों की गूंज और संतों की वाणी से पूरा नगर गूंज उठा।
कलश यात्रा में महिलाएं श्रद्धा के साथ कलश लेकर आगे-आगे चल रही थीं, जबकि उनके पीछे श्रद्धालु नाचते-गाते भक्ति में लीन दिखाई दिए। संत डमरू बजाते हुए नृत्य कर रहे थे, जिससे वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया।
इस आयोजन की प्रेरणा श्री प्रेमदास त्यागी जी महाराज, महंत बालाजी धाम से प्राप्त हुई है। महायज्ञ के सातों दिनों में वेदाचार्यों द्वारा पांच कुंडीय हवन, पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। साथ ही देशभर से आए संत-महात्मा सनातन धर्म, संस्कृति, वेदों और पुराणों पर अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से अभिसिंचित करेंगे।
इस पुण्य अवसर पर नगर के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें अर्चना रवि शिवहरे, रघुवीर शर्मा, गंगाचरण विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, गंभीर, अंकित, राहुल परिहार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी रही।