Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0जालौनकदौरा पत्रकार संघ की बैठक में भरत दुबे को निर्विरोध चुना गया...

कदौरा पत्रकार संघ की बैठक में भरत दुबे को निर्विरोध चुना गया अध्यक्ष, हुआ भव्य स्वागत !

उपजा व ग्रा प संघ0के नेतृत्व में आयोजित बैठक, मानवाधिकार प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा किया प्रोत्साहित

कदौरा/जालौन 2दिसंबर।विकास खंड कदौरा में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसो व ग्रामीण पत्रकार एशो के नेतृत्व में हुई पत्रकार बैठक में मुख्य अतिथि व पत्रकारों ने समाज हित में निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर चर्चा की गई एब संगठन को मजबूत रखने के लिए सभी की मौजूदगी में भरत दुबे को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया साथ ही अन्य पत्रकार गणों को भी संगठन अन्य पदों का दायित्व सौंपा गया।
नगर क्षेत्र के सभी पत्रकारों की बैठक सोमवार को महंत भगवत विशाल इंटर कालेज में आहूत हुई जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार प्रांतीय अध्यक्ष
(अ स) व पूर्व वरिष्ठ पत्रकार इफ्तिखार आफरीदी व मुख्य अतिथि एस एस आई नंद किशोर यादव व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य विकास कुमार व वरिष्ठ पत्रकार छोटेलाल सोनी की मौजूदगी में संपन्न हुई।
जिसमे मौजूद सभी पत्रकारों द्वारा सम्मानित अतिथि गणों की मौजूदगी में सर्व सहमति से भरत दुबे को अध्यक्ष चुना गया वही गठन को लेकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इफ्तिखार आफरीदी द्वारा कहा गया कि पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए एवं सभी पत्रकार एक दूसरे के प्रति विश्वास एकजुटता रखना बहुत जरूरी है।वही मुख्य अतिथि एस एस आई नंद किशोर यादव द्वारा कहा कि राष्ट्र में लोक तंत्र के चौथे स्तंभ का अमुख स्थान है व पत्रकार व पुलिस को साथ अटूट है भरत दुबे वास्तविक प्रशंसा के पात्र है व सभी पत्रकार धन्यवाद के पात्र है वही वि अतिथि प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह द्वारा पत्रकार समाज का दर्पण है आशा है कि पत्रकार सत्य निष्ठा व समाज हित में अपना योगदान दे।

वही अध्यक्ष भरत दुबे द्वारा कहा गया कि वह पत्रकार संघ व समाज के लिए सदैव सत्य निष्ठा से तत्पर रहेंगे।एवं सभी पत्रकार साथी पारिवारिक अंग है। एवं सभी मिलकर समाज में कौमी एकता,निष्पक्षता आपसी सौहार्द के दायरे में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे।
मौके पर मौजूद पत्रकार राजन सेंगर दैनिक जागरण संगठन मंत्री रहीश अहमद दैनिक भास्कर संरक्षक रानू मंसूरी भद्रावती टाइम्स उपाध्यक्ष गुलाब पाल राष्ट्रीय सहारा कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर द्विवदी अजय कुमार साहू तहसील संवाददाता तस्वीर आजकल कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह स्टार न्यूज अंकित द्विवेदी डेली न्यूज पवन , शशांक शुक्ला अमर उजाला महामंत्री रामू शुक्ला आज राजेंद्र सिंह शमशाद खान भद्रावती टाइम्स कामेंद्र सिंह दैनिक रुद्राक्ष जिला संवाददाता पवन तिवारी कुलगांव टाइम्स जिला संवाददाता इदरीश मु पिंटू ग्रामीण सुबह रामकुमार दैनिक जागरण झांसी सदस्य को पदों से चयनित किया गया साथ ही पुलिस स्टाफ अमन पटेल गजेंद्र भदौरिया अन्य व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular