कदौरा कस्बे में मैन बाजार रोड चौक-चौराहे पर अतिक्रमण कर व्यापारी व्यापार कर रहे है इस वजह से जाम लग रहा है और राहगीर घंटों परेशान रहते हैं सबसे ज्यादा समस्या स्कूलों के छूटने के वक्त होता है, जब बच्चों को लेकर सैकड़ों ऑटो और स्कूली बसें नगर में दाखिल होती हैं
कस्बे के मैन बाजार रोड, चतेला तिराहा,मैन बस स्टैंड,बेरी रोड, सब्जी मंडी,आदि जगहों पर कब्जा हटाने पर किसी का ध्यान नहीं है वही नगर पंचयात के अध्यक्ष अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या से बेखबर है और आये दिन समस्याओं का सामना नगर वाशियो को करना पड़ता है
वही नगर की प्रमुख सड़को पर अतिक्रमण है कहीं फल के ठेले वाले फल की दुकान सजा लिए हैं तो कोई अस्थायी दुकान बनाकर फुटपाथ को कब्जा कर लिया है यही नहीं कहीं सड़क पर ही बिजली के खंभे की आड़ में लोगों ने पार्किंग बना ली है जिनकी दुकानें हैं, उन्हें आगे की तरफ़ सामान फैलाकर दुकान फैला लेते हैं ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है इसे हटाए बगैर जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है वही होर्डिंग बैनर की तरह फुटपाथ से कब्जा हटे तो लोगों का सफर आसान होगा बस स्टैंड स्टैंड, फल-दुकान फुटपाथ पर ही हैं इससे यहां लोग जाम में जूझे बिना आगे नहीं बढ़ सकते यही हाल सब्जी मंडी का है जहाँ दुकानदार मैन रास्ता में ही दुकान सजाकर व्यापार कर रहे है और लोग जाम के झाम से जूझ रहे है फल विक्रेता फुटपाथ से कब्जा जमाए हैं तो आड़ा-तिरछे खड़े वाहन मुसीबत के सबब बन जाते हैं और नगर पंचयात इस समस्या का कोई समाधान नही कर रही है
इस संबंध ने नगर पंचयात अधिकारी राम अचल कुरील ने जानकारी देते हुये बताया कि मामला संज्ञान में नही है,कर्मचारियो को भेज जानकारी कर समस्या का समाधान किया जाएगा एवं जल्द ही नोटिस भेज दुकानदारों को अवगत कराया जाएगा