जानकारी होने पर छात्राओं ने जमकर पीटा घंटो किया बवाल
पुलिस मामला दर्ज कर कर रही विवेचना
सोनभद्र रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा शौचालय के पास वीडियो कैमरा लगाने पर छात्राओं ने जमकर बवाल काटा छात्राओं ने आरोपी की जमकर पिटाई की साथ ही अभिभावकों ने भी उसे धुना सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है
बताया गया कि रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मा देव चौधरी इंटर कॉलेज है उस कॉलेज में एकेजी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित होती हैं शनिवार को विद्यालय खुलने के कुछ देर बाद जैसे ही कुछ बालिकाएं शौचालय की तरफ गई उन्होंने बगल की दीवाल में एक छोटा कैमरा लगा दिखा इसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य से की थोड़ी देर में इसकी जानकारी विद्यालय के सारे अध्यापकों व बच्चों को हो गई जिसकी दीवाल में कैमरा लगा था लड़कियां उसके घर पहुंच गई और जिस लड़के पर शक था उसे खींचकर विद्यालय परिसर में लेकर आ गई छात्राओं ने उसकी धुनाई शुरू कर दी इसके बाद मामला गंभीर होते देख प्रधानाचार्य द्वारा सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई पीआर पहुंचने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पाई फिर इंस्पेक्टर सत्येंद्र राय स्वयं पुलिस बल के साथ विद्यालय परिषर में पहुंचे वहां उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि यदि मामला सही है तो दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी स्कूल की छात्राओं द्वारा लिखित तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बताया गया कि शौचालय के पास ही अमित कुमार मौर्य जो उसी विद्यालय से इसी वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा पास किया है और अब जिला मुख्यालय के किसी कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है बगल में ही उसका मकान है और शौचालय के सामने वाली दीवाल में उसी के द्वारा एक छोटा सा कैमरा लगाया गया था आशंका व्यक्त जा रही है क़ी वह कैमरा अपने मोबाइल से लिंक किया था शौचालय जाने वाली बालिकाओं की या तो फोटो देखता था या वीडियो बनाता था उसकी इस हरकत से अभिभावकों व छात्राओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ तमाम अभिभावकों का यह कहना था की प्रधानाचार्य द्वारा मोटी फीस तो ली जा रही है लेकिन शौचालय का निर्माण भी नहीं कर पाए हैं नाम मात्र का शौचालय होने से अभिभावकों में गहरी नाराजगी है छात्रों के लिए भी अलग से कोई शौचालय नहीं है लोगों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक को इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए