जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी आदेश (पत्र संख्या–1843, दिनांक 1 दिसंबर 2025) के आधार पर ओ–लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण हेतु संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। इसके तहत इच्छुक आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 4 दिसंबर 2025 तक किए जा सकेंगे।
योजना का लाभ वही शिक्षित एवं बेरोजगार अभ्यर्थी उठा सकेंगे, जो जनपद की किसी भी शैक्षिक संस्था में वर्तमान में अध्ययनरत न हों तथा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन न किए हों। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं सभी शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति दो प्रतियों में संलग्न कर कार्यालय–जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष संख्या 134, प्रथम तल, विकास भवन, देवरिया में जमा कराना अनिवार्य है। यह हार्ड कॉपी 4 दिसंबर 2025 सायं 5 बजे तक ही स्वीकार की जाएगी। प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था के माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जनपद के इच्छुक, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएँ।



