औरैया पहलगांव में हुए आतंकी हमले को लेकर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शहीदों के सम्मान में आज औरैया नगर पालिका व समाजसेवी के अलावा नगर के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा, वही तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता जय के जयकरे भी लगे इसके साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगे, यात्रा का शुभारंभ शहीद पार्क से लेकर तहसील परिषद में यात्रा का समापन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल, सभासद कल्लू यादव, राशिद पेंटर, राशिद खान, अनवर, रानू त्रिवेदी, विजय तोमर फौजी, आदर्श पांडे, लाला शर्मा, अजय वर्मा, सुनील बाल्मीक,मन्नू तोमर, श्यामू अवस्थी, कपिल गुप्ता, छैया त्रिपाठी, विशाल भदौरिया, के अलावा सैकड़ो लोग रहे मौजूद।