औरैया स्थानीय औरैया कानपुर मार्ग स्थित हरलाल धाम गेस्ट हाउस के सामने अनियंत्रित ऑटो पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उस पर बैठी सवारियां बाल-बाल बच गई। घायल चालक को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाहर कर दिया। .कस्बा खानपुर औरैया निवासी ऑटो चालक आज पूर्वाह्न सलमान 30 वर्ष पुत्र कमरूद्दीन ऑटो में सवारियां लेकर जा रहा था। जैसे ही वह शहर के कानपुर रोड स्थित हरलाल धाम गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा उसी समय ऑटो चालक को अचानक झपकी आ गयी। जिससे ऑटो संतुलित होकर पास में नाला के किनारे पलट गया। ऑटो पलटने से चालक सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उस पर सवार करीब तीन सवारियां बाल-बाल बच गयी। इसके बाद वह किसी अन्य वाहन से निकल गई। चालक सलमान को पास पड़ोस के लोगों ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनअस्पताल पहुंच गयें थे।