जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- कस्बे के चंद्रा टॉकीज रोड गांधीनगर घाटमपुर में ए टू जेड मेगा मार्ट शाप का उद्घाटन 18 नंबर 2024 दिन सोमवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में आचार्य ने विधि विधान से हवन पूजन कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ए टू जेड मेगा मार्ट शॉप के मलिक विशाल सचान, और अनिल सचान ने बताया कि हमारे शॉप में मेंस वियर, किड्स वियर, लेडीज वियर, आदि उचित रेट पर उपलब्ध है।