अतिक्रमण एक विकराल समस्या है जो कि नगर क्षेत्र के लिए नासूर बनती जा रही है 22 नवम्बर को जागरण ने अपने अंक में “सड़क तक फैला अतिक्रमण जाम ने बढ़ाई समस्या “को लेकर खबर प्रकाशित की थी जिसको लेकर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में राजेन्द्र प्रजापति राजस्व निरीक्षक व लेखपाल जयवीर सिंह को भेजकर नगर की मुख्य सड़कों की नाप जोख करवाई जिससे व्यपारियो व रेढ़ी पटरी वालो में हड़कम्प मच गया कागजो को देखकर सड़को की नापजोख की गई तथा दुकानों के आगे किये अतिक्रमण को तुंरन्त खाली करने के निर्देश व्यपारियो को दिए गए सड़क की जितनी नाप है उसके अलावा जो फुटपाथ है उसे भी पूर्णतयः खाली करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए वही लेखपाल द्वारा व्यपारियो से कहा गया कि अपनी दुकानों के सामने जो तख्त और अन्य सामान बाहर निकाल कर रख लिया जाता है उसे अब उन्हें बाहर नही रखना है जो भी समान या अन्य सामग्री है उसे अपनी दुकान की सीमा में ही रखे जिससे बाजार आने वाले लोगो को सुगमता मिल सके तथा स्कूल की छुट्टी के समय छात्र और छात्राएं को निकलने में दिक्कत होती है उससे भी निजात मिल सके वही सबसे अधिक दिक्कत साप्ताहिक बाजार वाले दिनों में होती है क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बाजार के दिन अधिक मात्रा में आते है
वही लेखपाल जयबीर सिंह ने बताया कि बाजार से लेकर अन्य सड़को की भी नाप जोख की गई है सभी व्यपारियो को चेतावनी दी गई है कि अपनी दुकानों के सामने से सभी सामान को स्वयं हटा लिया जाए अगर नगर पंचायत के द्वारा हटवाया जाएगा तो जो भी खर्च होगा उसे भी दुकानदारो से ही बशूल किया जाएगा इस मौके पर व्यापारी व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे !