कानपुर नगर घाटमपुर- कस्बे में संचालित एस० के० क्लासेज घाटमपुर के द्वारा आयोजित अंग्रेजी प्रतियोगिता में सभी सफल विद्यार्थियों को उपहार वाउचर व पुरस्कार से सम्मानित करके उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें शगुन, राधा, साहू, वैष्णवी, सौम्या गुप्ता, पावनी, ऐश्वी, खुशी,अंकिता, नैन्सी, अनमोल, प्रतीक साहू, तेजस गोस्वामी, आदित्य गुप्ता, मानस, सत्यज, व समस्त मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके शिक्षा व ज्ञान के प्रति मनोबल बढ़ाया गया साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल व सफल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।