Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0देवरियाएसपीसीए की बैठक सम्पन्न !

एसपीसीए की बैठक सम्पन्न !

घायल पशुओं के संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करे शिकायत: सीडीओ

देवरिया,, 27 नवंबर 2024। जनपद में एस०पी०सी०ए० (सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद में पशुओं के संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में घायल बंदर, कुत्ता, बिल्ली आदि के लिए आश्रय स्थल निर्माण का सुझाव दिया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं को इस दिशा में आगे आकर कार्य करने की अपील की। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक को नियंत्रित करने हेतु बधियाकरण के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुले स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षा के लिए जाली लगाई जाए। यह कार्यवाही अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा की जाएगी, जबकि निजी संस्थानों पर लगे खुले ट्रांसफार्मरों पर संबंधित संस्थाओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए पशु प्रेमी संजय पाठक के सुझाव पर पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। घायल पशुओं के आपातकालीन इलाज और संरक्षण हेतु टोल-फ्री नंबर 1962, जिलाधिकारी हेल्पलाइन नंबर 05568-225351/222261/223331, और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देने की अपील की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि घायल बंदरों के संरक्षण और इलाज के लिए जिला वनाधिकारी के मोबाइल नंबर 8056595393 पर सूचित किया जाए। बंदरों को पकड़ने के लिए मंकीकैचर और मंकी हैंडलर की व्यवस्था नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित की जाएगी। बढ़ती संख्या वाले लाल बंदरों और नीलगायों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए संबंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, और एस०पी०सी०ए० के सदस्य परमेश्वर जोशी, अखिलेन्द्र शाही, संजय पाठक, शिवकुमार गोयल, वंशराज यादव, उमाशंकर सोनकर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments