बीकेटी, लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल ने 20वीं कर्नल एस.एन. मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नल एस.एन. मिश्र स्कूल को 93 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में एसआर ग्लोबल स्कूल का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उसने सभी प्रमुख टीमों को मात दी। क्वार्टर फाइनल में एसआर ग्लोबल स्कूल ने डैब्बल स्कूल को 170 रनों के विशाल अंतर से हराया, जो स्कूल क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित की और हर मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, एसआर ग्लोबल स्कूल ने 15वीं कुंवर मुनींद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के व्यक्तिगत पुरस्कारों में प्रणव सिंह चौहान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अंश सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और कुमार अभिनव को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर घोषित किया गया। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को व्हाइट किट देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है और सभी को अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए।
वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए पलाशियो मॉल में लगी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टिकट भेंट किए। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने और उच्च स्तर पर प्रदर्शन बनाए रखने की सलाह दी। एसआर ग्लोबल स्कूल की यह उपलब्धि खेलों में उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को दर्शाती है