एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने हाल ही में यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्राप्त किया है और एक दशक में यह अप्रूवल पाने वाला वह भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है। एयू बैंक के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय धनुपुर में वितीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आयोजन एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सी एस आर डिपार्टमेंट के उप प्रबंधक द्वारा किया , उन्होंने बैंक लेनदेन , बचत खाते , चालू खाते , बीमा , एटीएम के उपयोग , वित्तिय धोखाधड़ी , फर्जी कॉल पर बहुमुल्य मार्गदर्शन प्रदान किया । विशेष रूप से एयू बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों के बच्चों को लेनदेन करने के तरीके के बारे में और डिजिटल तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और उससे कैसे आगे बढ़ना है , बैंक उस दिशा में आगे बढ़ रहा है , इस दौरान कॉलेज के प्रबन्धक एवम समस्त शिक्षकगण मौजुद रहे l



