बूधा चौराहे पर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घटना शाम 7:30 बजे की है। बूधा निवासी कुमारी देवी को सांप ने काट लिया था। परिजन उन्हें भुजैनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के बाद जब परिवार ऑटो से घर लौट रहा था, तब बस्ती की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी।हादसे में बूधा निवासी सर्वजीत (32), उनके बेटे अर्जुन (3) और भिखना देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मुराती देवी (35), सरिता (30), गीता (40), इंद्रजीत और अमर शामिल हैं। जहां दो घायलों की हालत गम्भीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां मुराती पत्नी राजू 35 वर्ष की भी मौत हो गई। इस घटना में पिता-पुत्र सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजवाया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने परिजनों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद भागे बस चालक को पुलिस ने भुवरिया के पास से पकड़ लिया है। एसपी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है।