वैनी मुख मार्ग से सरई गढ़ तक छः किमी बनी प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार
सोनभद्र
सोनभद्र विकास खंड नगवां के वैनी मुख्य मार्ग रायपुर थाना रोड से सरई गढ़ प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है लगभग छः किमी बने प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण में ठेकेदार और संबंधित विभाग के जेई द्वारा मानक को ताक पर रखकर कार्य कराया गया था जिसका परिणाम यह हुआ कि एक वर्ष भी नहीं हुए और रोड बीचों बीच कई जगह फट गया दरारें हो गई है
रोड निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है जिसको लेकर क्षेत्र वासियों में गहरी नाराजगी है करोड़ों की लागत के बाद भी प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है सड़क निर्माण के समय कुछ समाचार पत्रों ने अनियमितता को लेकर खबर भी प्रकाशित किया था और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई जिसमे जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया गया था जिसका परिणाम यह है कि पूरी की पूरी प्रधानमंत्री सड़क फट रही है दरारें साफ देखी जा सकती है रोड निर्माण में लगभग एक किमी तक सीसी रोड का भी निर्माण कार्य कराया गया था वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सीसी रोड में भी दरारें पड़ गई है जिससे क्षत्रिय आम जनमानस में विभाग और कार्यदाई संस्था के खिलाफ गहरी नरागजी है।
क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूरे मामले की जांच कर संबंधित विभाग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।