सुरक्षा व भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए एक मतदान केन्द्र पर 06 से अधिक नहीं होगें मतदेय स्थल।
पूर्व में जनपद के 854 मतदान केन्द्रों पर स्थित 1139 मतदेय स्थल सम्भाजन के उपरान्त 1300 हुए मतदेय स्थल।
औरैया- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन कर प्रस्तावित नवसृजित मतदेय स्थलों के भेजे जाने वाले प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में तीनों विधान सभाओं के अन्तर्गत 854 मतदान केन्द्रों पर 1139 मतदेय स्थल बनाये गये थे सम्भाजन के उपरान्त जनपद में प्रस्तावित 161 मतदेय स्थलों को सम्मिलित करते हुए मतदेय स्थलों की संख्या 1300 हो जायेगी। उन्होने विधान सभावार जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 202 बिधूना विधान सभा के कुल 286 मतदान केन्द्रों पर 404 मतदेय स्थल सृजित थे तथा सम्भाजन के उपरान्त मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 471 हो जायगी। इसी प्रकार पूर्व में 203 दिबियापुर विधान सभा के कुल 289 मतदान केन्द्रों पर 361 मतदेय स्थल सृजित थे तथा सम्भाजन के उपरान्त मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 410 तथा 204 औरैया (अ0जा0) विधान सभा के कुल 287 मतदान केन्द्रों पर 374 मतदेय स्थल सृजित थे तथा सम्भाजन के उपरान्त मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 419 हो जायगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थल सम्भाजन प्रक्रिया में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को चिन्हित करते हुए उनकी मतदाताओें का सम्भाजन मजरावार किया गया है तथा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि एक परिवार के सभी मतदाताओं का मतदेय स्थल एक ही रहें। उन्होने बताया कि विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदेय स्थलों के रनिंग सीरियल नम्बर दिये जायेंगे और मतदेय स्थलों की नई सूची में कोई भी आक्जिलरी मतदेय स्थल नहीं रखा जायेगा। दिनांक 19.11.2025 (बुधवार) से 21.11.2025 (शुक्रवार) के मध्य जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संलग्नकों सहित प्रस्तावित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेज दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में दिनांक वार जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.12.2025 तक बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना एवं संग्रह का कार्य किया जायेगा, दिनांक 09.12.2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित किया जायेगा, दिनांक 09.12.2025 से 08.01.2026 तक दावे आपत्तियां दाखिल करने की अवधि है, दिनांक 09.12.2025 से 31.01.2026 तक सक्षम स्तर से नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निर्णय किये जाने के उपरान्त दिनांक 07.02.2026 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 04.12.2025 तक बी०एल०ओ० अपने मतदेय स्थलों के समस्त मतदाताओं से सम्पर्क कर प्रत्येक मतदाता को 02 प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध करायेगा और गणना प्रपत्र भरने में सहायता करेगा तथा गणना प्रपत्र वितरण एवं सग्रह करने का कार्य करेगा। बी०एल०ओ० इस बात का ध्यान रखेगा कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन एवं अन्य अशक्त समूहों के मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं भरकर जमा करने में कोई असुविधा न हो। गणना प्रपत्र का प्रथम भाग आंशिक रूप से पहले से भरा हुआ होगा जिसमें मतदाता का नाम, फोटो पहचान पत्र सख्या, भाग संख्या, कम संख्या एवं विधान सभा का नाम एवं राज्य की प्रविष्टियों पहले से ही भरी होंगी तथा फोटो भी पहले से ही मुदित होगा। बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता से उसका नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा करवाया जायेगा।
उन्होने बताया कि मतदाता द्वारा उक्त विवरण 2003 की मतदाता सूची में अंकित जिला, राज्य, विधान सभा, भाग संख्या का उल्लेख किया जायेगा। गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण के दौरान मतदाताओं से किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं लिया जायेगा। जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र पर अपना विवरण भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करा दिया जायेगा उन सभी मतदाताओं का नाम आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा। गणना प्रपत्र भरने के बाद बूथ लेवल अधिकारी मतदाता द्वारा स्वहस्ताक्षरित अथवा किसी वयस्क सम्बन्धी के हस्ताक्षर करने के उपरान्त हस्ताक्षरित प्रपत्र की एक प्रति अपने पास रखेगा तथा दूसरी प्रति पर हस्ताक्षर कर मतदाता/वयस्क सम्बन्धी को पावती के रूप में देगा। यदि किसी मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र को ऑनलाइन माध्यम से भरकर दस्तावेज सहित अपलोड किया गया है तो बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता के घर-घर भ्रमण कर सत्यापन किया जायेगा। बी०एल०ओ० भरे हुए गणना प्रपत्रों को मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड करेगा तथा रिकार्ड के रूप में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के पास संरक्षित करने हेतु जमा करेगा। जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की, कि वह अपने- अपने बूथ लेबल अभिकर्ता की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें, जिससे सम्बन्धित बी0 एल0 ओं0 उनसे सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकें।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य, समाजवादी पार्टी विधायक बिधूना रेखा वर्मा, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, बहुजन समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष कमल कुमार गौतम, कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष संगठन दिलीप तिवारी,उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत , उप जिलाधिकारी न्यायिक अजीतमल,डिप्टी कलेक्टर कमल कुमार सिंह, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



