कदौरा जालौन
उ0 प्र0 राज्य पुरातत्व की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई झांसी मंडल की तीन सदस्यीय टीम ने आज कदौरा पहुच कर रियासत कालीन इमारतों का सर्वेक्षण किया टीम ने रियासत कालीन सभी इमारतों को गौर से देखते हुए उनके फुटेज भी लिये टीम ने रियासत कालीन धार्मिक स्थल शाही जामा मस्जिद , राम जानकी मंदिर, छोटी मस्जिद, गाड़ीखाना मस्जिद ,गढ़ी, दुर्ग सहित अन्य इमारतों को भी देखा टीम को देखकर कुछ लोग तो असमंजस में पड़ गए और तरह तरह की बाते करने लगे क्षेत्रीय पुरातत्व झांसी मंडल के प्रभारी डॉ मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रमुख सचिव उतर प्रदेश शाशन के निर्देशानुसार रियासतों के अंतर्गत विलनीय कृत स्मारकों का उ प्र पुरातत्व विभाग के द्वारा सर्वेक्षण करवाया जा रहा है जिसमे रियासत कालीन प्राचीन इमारतों को विष्मार होने से बचाने के लिए और अच्छे रख रखाव करने लिए यह सर्वेक्षण हो रहा है जिसमे पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट शाशन को सौंपेगा जिससे इन इमारतों को और अच्छे तरीके से सहेजा जा सके तथा इनकी देख रेख हो सके इस मौके पर टीम के सदस्य अभिषेक परिहार सत्यम आदि मौजूद रहे।