Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsउन्नत राष्ट्र के उदय में मिल के पत्थर साबित हुए ग्रामीण मार्ग–राज्यमंत्री...

उन्नत राष्ट्र के उदय में मिल के पत्थर साबित हुए ग्रामीण मार्ग–राज्यमंत्री !

विकास खंड सलेमपुर स्थित डुमवलिया ग्राम सभा में विकास खंड सलेमपुर के वित्त से बने आरसीसी रोड का उद्घाटन करते राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि ग्रामीण स्तरों पर बनते रास्तों ने आज उत्तर प्रदेश की विकास में नया आयाम गढ़ा है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि सड़कें किसी भी प्रदेश की रीढ़ होती हैं. अच्छी सड़कों से न केवल यात्रा सुगम होती है बल्कि प्रदेश की तरक्की भी होती है, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चौराहों और सड़कों की सूरत बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार ने 2000 करोड़ रुपए खर्च कर प्रदेश के 28,830 चौराहों का कायाकल्प करने का खाका तैयार किया है.

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस काम के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है. इसके तहत दो लेन से कम चौड़ाई वाली सड़कों को कम से कम दो लेन बनाने और पैदल यात्रियों की सहूलियत बढ़ाने के उपाय किए जाएंगे, पूर्वांचल आज विकास में आज तेजी से बढ़ रहा है इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश के सभी जिलों को एक बराबर देखना चाहते है, अपने निजी उपलब्धियों को गिनाते हुए राज्यमंत्री ने बताया कि आज भागलपुर से पिंडी, सोहनाग मोड से बरठा, लार से खरवनिया, नवलपुर से लार, महदहा से मुजरी, सलेमपुर से चेरो आदि सड़कों का निर्माण मैने अपने कार्यकाल में बनवाया तथा अन्य जो रास्ते बाकी रह गए है उनके लिए लगातार काम किए जा रहे है, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, अशोक सिंह, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, धनंजय चतुर्वेदी, राजीव मिश्रा, विनय तिवारी, नागेंद्र गुप्ता, अनूप मिश्रा, दीपू तिवारी, शशांक तिवारी, अमित यादव, अनूप उपाध्याय, राममनोहर शर्मा, अंकित तिवारी, अन्नू सिंह शिवाकांत तिवारी, अभय तिवारी, राणा सिंह आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन अशोक पाण्डेय ने किया !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments