औरैया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर दानवीर भामाशाह जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) औरैया के सभी व्यापारी सदर बाजार होमगंज चौराहे पर एकत्रित होकर वृद्धा आश्रम आनेपुर पहुंचे, वहां पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई के नेतृत्व में सभी वृद्ध लोगों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वृद्धा आश्रम के संस्थापक व प्रबंधक राजवर्धन शुक्ला ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि जितना हो सके हम लोग अपने बच्चों का जन्म दिवस शादी विवाह की सालगिरह और जो छोटे पारिवारिक कार्यक्रम करते हैं उन्हें यहां इन वृद्ध जनों के बीच में वृद्धा आश्रम में करें।
जिससे कि हमारी और हमारे माता-पिता तुल्य इन वृद्ध जनों की खुशियां कई गुना बढ़ जाए। इस मौके पर राम कुमार बिश्नोई, जिला महामंत्री से स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, नगर महामंत्री रितेश गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष आरती नंदन तिवारी, युवा जिला महामंत्री मयंक शुक्ला, युवा नगर अध्यक्ष शिवम पांडे रानू, रवि शंकर शुक्ला, भानु राजपूत, शिव कुमार श्रीवास्तव, रामू गुप्ता, समरान, नसीब, गजेंद्र सिंह, मानस कालरा, आकाश गुप्ता, माधव तिवारी, गौर, हरी मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, अचिन पुरवार अजय विश्नोई अर्जुन गुप्ता कपिल तिवारी इत्यादि तमाम व्यापारी शामिल हुए।