देवरिया। पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल औरा चौरी बैतालपुर देवरिया में शिक्षक अभिभावक बैठक कर उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ ग्राम प्रधान औरा चौरी, विजय सिंह द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कक्षा-8 की पास आउट छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना गीत गाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक हेमा त्रिपाठी द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया तथा छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी गाया गया। कक्षा 1 से 8 तक हर कक्षा से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले उत्कृष्ट छात्रों को ग्राम प्रधान औरा चौरी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अन्य सभी छात्रों को सांत्वना स्वरूप पेन, पेंसिल इत्यादि वितरित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्रों में कक्षा 8 से शगुन गुप्ता प्रथम, आदर्श द्वितीय और सिमरन तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं से भी छात्र नामित और सम्मानित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हेमा त्रिपाठी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने तथा आस पास के बच्चों का नामांकन विद्यालय में करायें तथा विद्यालय में उपलब्ध ढेर सारी सुविधाओं का लाभ दिलायें। ग्राम प्रधान औरा चौरी द्वारा नवीन नामांकन में सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्ष राजीव कुमार विश्वकर्मा अभिभावक सरिता देवी,रामयादि , कृषा,सुमन,पुष्पा, आदि तथा परमात्मा सिंह, कविता कुशवाहा, संगीता गुप्ता, वंदना राय, जिज्ञासा, निकिता, वंदना द्विवेदी, संगीता उपाध्याय, रीतु, पूनम, मोनी, सुमन, मोहियुद्दीन और राहुल तथा रसोइया सविता, कुश कुमारी और गुड़िया उपस्थित रहीं।