औरैया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज रविवार 29 जून को औरैया शहर के बनारसीदास,नरायनपुर एवं गोविन्दनगर मोहल्ले में राजस्व वसूली के लिए विद्युत बकायेदारों के मेगा डिस्कनेशन अभियान चलाया गया। अभियान का औचक निरीक्षण अधीक्षण अभियन्ता औरैया द्वारा किया गया। अभियान के दौरान कुल 85 बकायेदार उपभोक्ताओं से (51 लाख से अधिक) वकाया होने पर कनेक्शन विच्छेदित किये गयें। जिसमें एक लाख से अधिक के बिल बकाया 9 मीटर केबल उखाड़ा गया, विच्छेदित लोगों में से 32 लोगों द्वारा 13 लाख का पूर्ण अथवा आंशिक भुगतान किया गया। 6 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी करते पाये जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। कहा कि सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि समय से बिजली बिल का भुगतान कर विच्छेदन से होने वाले असुविधा से बचे। समय से बिजली बिल जमा करे। राष्ट्रहित में बिजली बचाए।