नि0टु0सं0-बढ़नी, सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत बढ़नी लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजन कार्यक्रम बड़े हनुमान जी मंदिर पोखरा बढ़नी पंचायत के सभी माताए उगते सूरज को अर्घ देकर छठ मैया को पूजन विधी पूर्वक पूजन किये तमाम पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम था समाज सेवी द्वारा हलवा पूरी चाय की व्यवस्था भी लोगों को छठ के घाट पर बांटा गया छठ के महान पर्व पर ऐतिहासिक भीड़ को देखकर गांव गांव से लोग आकर छठी मैया और सूर्य भगवान अर्घ दिए कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी सुनील अग्रहरि घाटों पर भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया तमाम पुलिस बल शांति व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
देश में छठ पर्व का आज समापन हो गया है,यह पर्व चार दिवसीय होता है नहाय खाय से यह छठ का पर्व शुरू होता है और तीसरे दिन ब्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं और फिर प्रातःकाल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज इस पर्व का समापन हो गया है। नगर पंचयत द्वारा घाट को सजाया गया था यहाँ महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया यह ब्रत ख़ासकर पुत्र प्राप्ति के लिए होता है। यहाँ प्रसाद की भी ब्यवस्था की गई थी,वहीं माँ अचिरावती/ बड़े हनुमान जी पोखरा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मौजूद रही। बड़े हनुमान जी पोखरा बढ़नी बस स्टॉप पर हज़ारों लोगों की भीड़ रही।