भाटपार रानी देवरिया ( जनवार्ता) भाटपार रानी से लेकर छपिया तक रोड बनानेका कार्य चल रहा है जिसमें भाटपार रानी से छपिया तक बड़े-बड़े पांच गड्ढे है चारों तरफ रिबन से बांधकर कार्य चल रहा है कुछ दिन पूर्व इसी गड्ढे में दो लड़के मोटरसाइकिल सवार गिरे थे जिसमें एक की तत्काल मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हुआ था ऐसे में भाटपार रानी से भिगारी बाजार ई रिक्शा एवं ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं आवश्यकता से ज्यादा सवारी भरकर पब्लिक की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं एक ई रिक्शा में केवल पांच लोगों के बैठने के लिए बना है लेकिन ई रिक्शा में चालक इससमय नौ लोगों को बैठाकर पब्लिक की जान के साथ खिलवाड़ का कार्य कर रहे हैं ई रिक्शा चालक जबकि भाटपार रानी से छपिया तक रोड का कार्य चल रहा है इसी बीच जो बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं बरसात होने के कारण वहां गाड़ियां स्लिप भी कर रही हैं ऐसे में तीन पहिए ई रिक्शा एवं ऑटो चालक आवश्यकता से अधिक अपनी गाड़ियों में पब्लिक को बैठाकर यात्रा करा रहे हैं टेंपो में लगभग 12 की सवारी और ई रिक्शा में 9 व्यक्तियों की सवारी लेकर चल रहे हैं ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालक आवश्यकता से ज्यादा सवारी भर पब्लिक के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है भाटपार रानी और भिंगारी के बीच खामपार थाना पड़ता है लेकिन प्रशासन की नजर बड़ी घटना घटने पर ही खुलेगी यदि खामपारप्रशासन कुछ दिन चेकिंग अभियान चलाकर ई-रिक्शा एवं टेंपो चालकों को वार्निंग करेंतो घटना घटित होने से रोका जा सकता है