Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsइमरजेंसी प्लान का रिहर्सल मॉक ड्रिल किया गया।

इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल मॉक ड्रिल किया गया।

औरैया – जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के मार्गदर्शन में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति/ब्लैक आउट के दौरान/से निपटने के लिए गेल पाता प्लांट, गेल इंडिया लिमिटेड पाता एवं एनटीपीसी दिबियापुर में जिला प्रशासन के सहयोग से ऑफ साइड इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान नेफ्ता गैस टैंकर व रासायनिक गैस टैंकर से रिसाव होने लगा। सूचना मिलते ही गेल पाता प्लांट में इमरजेंसी साइरन बजा दिया गया एवं कुछ मिनट के अंदर ही गेल पाता प्लांट से आग बुझाने की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और शीघ्र ही कुछ ही समय बाद एनटीपीसी से भी दमकल की गाड़ियों ने भी पहुंचकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। घटना स्थल पर तुरंत पानी एवं फोम का प्रयोग किया गया जिससे आग पर नियंत्रण पाया गया तत्पश्चात रिसाव को रोकने के लिए टैंकरों पर लीक अरेस्टिंग किट का प्रयोग कर रिसाव को सफलतापूर्वक रोका गया। इस दौरान कुछ व्यक्ति घायल हुए, घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया । इस मॉकड्रिल में गेल इंडिया लिमिटेड पाता, जिला प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप, एसडीआरएफ एवं म्युच्वल एन्ड पार्टनर के सैकड़ो कर्मियों ने भाग लिया। मॉकड्रिल के समय माइक से अपील कर ग्रामीण आदि से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गैस चुला एवं जलती हुई आग को बुझाने के लिए कहा गया।
मॉकड्रिल के उपरान्त बैठक आयोजित की गई जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा करते हुए और बेहतर कार्य किये जाने हेतु सुझाव दिए गए
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यों में आपसी समन्वय का महत्व बढ़ जाता है जिसका परिणाम भी बेहतर होता है। इस अवसर जिलाधिकारी ने गेल पाता प्लान्ट का भ्रमण भी किया।
मॉकड्रिल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, गेल पाता के कार्यकारी निदेशक , मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, फायर सर्विस औरैया सहित संबंधित पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments