झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में नवनियुक्त झाँसी मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी इंद्रजीत सिंह अहिरवार ने कचहरी चौराहे पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ! इस मौके पर इंद्रजीत सिंह ने कहाँ की बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहिन कु. मायावती जी ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है उसे में पूरी ईमानदारी से निभाऊँगा ! और साथ ही गाँव गाँव जाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य करूँगा ! एवं सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2027 में में बहिन जी को उत्तर प्रदेश का 5 वी बार मुख्यमंत्री बनायेंगे !
इस मौके पर मुख्य मण्डल प्रभारी झाँसी मण्डल मा. लालाराम अहिरवार जी, पूर्व बुंदेलखंड प्रभारी कैलाश पाल, ज़िलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी, ज़िला सचिव संजय श्रीवास,महानगर उपाध्यक्ष तबरेज़ मंसूरी, विधानसभा प्रभारी संजीव फाइटर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामलखन सिंह गौतम , चंददत्त गौतम, सुरेंद्र श्रीवास, अजय चौधरी, चन्द्रभान चकारा, देवेंद्र प्रताप, अवदेश ताई, नीरज गुप्ता, अमित वेंदिया,विकास गौतम भोजला, आशीष कुमार ,कमलेश , प्रकाश अम्बेडकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें !