जनपद कानपुर नगर –
संविदा पर तैनात 15 साल से मनरेगा योजना अंतर्गत अनिल ओंकार तकनीक सहायक के पद पर विकासखंड बिल्हौर में तैनात थे शासन द्वारा सा समय मानदेय न दिए जाने के कारण वह पारिवारिक स्थिति से जूझ रहा था आज समय अच्छी तरीके से इलाज न होने के कारण असमय मृत्यु को प्राप्त हो गया अनिल ओमकार तकनीक सहायक विकास खंड में रहते हुए योजना का प्रतिदिन सफल क्रियान्वन करते थे। वह अपने परिवार का केवल मात्र एक ही जीविकोपार्जन का साधन थे। परंतु अब परिवार भुखमरी के कगार पर है, अब कैसे बच्चों का भरण पोषण होगा कैसे बच्चों की पढ़ाई होगी इस पर तकनीक सहायक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष जितेन सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने बताया कि योजना अंतर्गत जो भी सरकारी लाभ है दिवंगत परिवार को दिलाने हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।