संवाददाता पवन शर्मा कदौरा जालौन। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत मंदरालालपुर मजरा मोहारी में बनवाए जा रहे हैं आरसीसी रोड से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों ने बताया कि बीते वर्षों के बाद अब उनके गांव में सड़क पक्कीकरण का काम हो रहा है। लोगों का वर्षों पुराना सपना आज साकार होते देखकर ग्रामीण के दिलों को राहत मिली दर्जनों लोगों ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान विकासखंड कदौरा के रहमत खान के प्रति हर्ष व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब उन लोगों को बरसात, गर्मी व ठंडी के मौसम में आवागमन को लेकर परेशानी नहीं होगी। ग्रामीणों ने अवगत कराया की रहमत खान द्वारा आर सीसी निर्माण का कार्य बहुत ही अच्छा कराया जा रहा है और पड़ोसी पंचायतो में भी रहमत खान द्वारा आरसीसी का निर्माण बहुत ही अच्छे कराए गए हैं जिनकी प्रशंसा सभी ग्रामीण वासी करते हैं इस दौरान ग्राम प्रधान जयकरनपाल करिया, महमूद, असगर , दिलशाद,नूरुल मिर्जा, रहमत खान ,स्टाफ कर्मी, आदि मौजूद रहे !