बनकटा।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कैम्पस सेलेक्शन में भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के करौंदा गांव निवासी एवं राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार डॉ दिनेश नारायण पांडेय के पुत्र आयुष पांडेय का 12 लाख 90 हजार के सालाना पैकेज पर डिप्टी इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है।
इनके चयन पर क्षेत्र के पत्रकारों समेत क्षेत्र के सभी हित-मित्र एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है और चारों तरफ से उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
आयुष के पिता डॉ दिनेश नारायण पांडेय पेशे से एक आयुष चिकित्सक एवं पत्रकार हैं। माता शिवकुमारी देवी एक सफल गृहणी हैं।आयुष की प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के भींगारी बाजार स्थित विद्याविहार हाईस्कूल से हुई।हाईस्कूल की शिक्षा ज्ञानकुंज एकेडमी बेलपार भाटपाररानी से हुई जिसमें वह 85 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।इंटर मीडिएट की शिक्षा मदन मोहन मालवीय इंटरमीडिएट कालेज भाटपाररानी से हुई जिसमें वह 75 प्रतिशत अंक हासील किये थे।इसके बाद वह राजकीय पालीटेक्निक कालेज किरथल बागपत रनिंग ऐट सहारनपुर से पालीटेक्निक की परीक्षा में मंडल टॉप किये थे।तत्पश्चात सीयूईटी के लैटरल इंट्री के तहत मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिए।इसी बीच पढ़ाई के दौरान बीईएल द्वारा आयोजित कैम्पस सलेक्शन में डिप्टी इंजीनियर के पद पर उनका चयन हो गया है।
इनके इस सफलता पर क्षेत्र के सभी पत्रकारों समेत इनके घर परिवार,हित मित्र एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है और चारों तरफ से इन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
इन्हें बधाई देने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय कार्यकारी जिलाध्यक्ष नागेन्द्रनाथ शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह प्रेमचंद्र मिश्र हरिश्चन्द्र मिश्र आनंद मोदनवाल रामनवल सिंह वरिष्ठ पत्रकार डॉ श्रीनिवास मिश्र,विजय कुमार सिंह शोएब् अहमद डॉ अजय वर्नवाल डॉ राजेश दीक्षित जितेंद्र यादव मनीष पांडेय विनय पांडेय सत्यम पांडेय प्रमोद पटेल पुरुषोत्तम राय कुमार प्रसाद विवेक राय अमर साह सूर्यप्रकाश मणि पांडेय पुरुषोत्तम पांडेय यूसुफ अंसारी देवेंद्र पासवान गुरुजन वृन्द में रामकैलाश कुशवाहा,विद्याविहार हाईस्कूल के प्रबंधक लल्लन पांडेय ज्ञानकुंज एकेडमी के राजेश सिंह मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज भाटपाररानी के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय नेहरू इंटर कालेज के संरक्षक वशिष्ट पांडेय प्रधानाचार्य अभिषेक पांडेय पूर्व प्रधान वृजकिशोर कुशवाहा अशोक सिंह कुशवाहा सुभाष सिंह कुशवाहा राजू सिंह कुशवाहा एसओ खामपार महेंद्र चतुर्वेदी शिवम हॉस्पिटल के डॉ एसके द्विवेदी परिवार के सदस्य एवं दादा युगल किशोर पांडेय पवन पांडेय राकेश पांडेय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे एवं विनय कुमार दुबे आदि के नाम शामिल है।