उत्तर प्रदेश के लखनपुर खीरी में कई ऐसे वाहन चलते है जिसमें HSRP प्लेट नहीं होती है जिसमें आम जनता को ट्रैफिक पुलिस रोक कर चलकते हुए जैसे उचित लगता है चालान कर दिया जाता है अगर यह वाहन अधिनियम आम जनता पर है तो सरकारी वाहन पर किस लिए नहीं लघु होता है ऐसा मामला लखीमपुर खीरी की कई सरकारी गाड़ियों में देखा गया जोकि लखीमपुर मुख्य चिकित्सक अधिकारी व अन्य सरकारी वाहनों पर देखा गया लेकिन अधिक वाहन स्वास्थ विभाग के ही पाए गए जिससे आप छायाचित्र ने साफ तौर पर देख सकते है आम जनता की बाइक पर HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) न होने पर चालान काटा जा रहा है लेकिन सरकारी व्यक्तियों को इस मामले में पूरी छूट दी जा रही है इस मामले में आम जनता ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है।
लोगों का कहना है कि सरकारी व्यक्तियों को इस मामले में पूरी छूट दी जा रही है, जबकि आम जनता की बाइक पर HSRP प्लेट न होने पर चालान काटा जा है यदि HSRP प्लेट न होना हेलमेट न लगाना व अन्य ऐसे वाहन अधिनियम जोकि उल्लंघन आम जनता और अधिकारियों द्वारा उल्लंघन किए जा रहे है तो जहां एक तरफ आम जनता को चालान का दंड मिल रहा है वहीं सरकारी गाड़ियों को भी चालान का दंड होना चाहिए जिसका भुगतान जिस अधिकारी से संबंधित है उसी को करना चाहिए यदि प्रशासन ही वाहन अधिनियम का उल्लंघन करती है तो आम जनता का करने का बढ़ावा देने जैसा होगा जब तक प्रशासन ही नहीं सुधार करेगा तो आप जनता को सीख कहां से मिलेगा।