पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना अध्यक्ष बेलहर जितेंद्र कुमार यादव की मृत्यु उसमें गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शिवपूजन निषाद पुत्र राजकुमार निषाद, गुड़िया देवी पत्नी शिवपूजन निषाद, रीता देवी पत्नी शत्रुघ्न निषाद, इंद्रजीत पुत्र बलिराम को पिपरी मोड़ के पास निघुरी चौराहे के दक्षिण नहर पुल के पास से गिरफ्तार का न्यायालय के लिए रवाना किया गया उक्त तबीयत के खिलाफ वादिनी के लड़के मोहित कुमार को जान से मारने गाली देने धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।