Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeMain Newsआज भी लोग चुआड़ के पानी से बुझाते हैं अपनी प्यास !

आज भी लोग चुआड़ के पानी से बुझाते हैं अपनी प्यास !

सोनभद्र विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत ढो़सरा के दुआरी गांव में हर घर नल जल योजना हुई फ्लॉप वहां के ग्रामीण आज भी चुआड़़ के पानी से बुझाते हैं अपनी प्यास दुआरी गांव के लोग गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में एक चुआड़ है उसी में पशु भी पानी पीते है और ग्रामीण भी अपनी प्यास बुझाते हैं इन आदिवासि और बनारसियों का कोई ध्यान देने वाला नहीं जब भी चुनाव होता है केवल लोग आश्वासन ही देते है की अब आप लोगों को इन समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा चुनाव जितने के बाद कोई भी सुध लेने वाला नहीं होता ग्रामीण झरिया देवी अनीता ललिता कुमारी ने बताया की हर घर नल जल योजना का पाई लाईन लगा है लेकिन पानी नहीं आता इस लिए हम लोग यहां से पानी लेजा के अपनी प्यास बुझाने के साथ भोजन भी बनाते हैं ।
सरकार की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है भीषण पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण नदी नालों का दूषित पानी पीकर कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं जिससे उनका आर्थिक सामाजिक और शारीरिक मानसिक हानि हो रही है जबकि हर घर नल जल योजना में सरकार ने खजाना खोलकर धन मुहैया कराया ताकि किसी भी व्यक्ति को पेयजल के लिए नदी नालों का सहारा न लेना पड़े लेकिन जल निगम के अधिकारी इस योजना को फ्लॉप करने में अपना कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय से मांग करते हुए तत्काल शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने का आदेश जारी करें ताकि इस पानी से होने वाली बिमारी से हम लोग बच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments