आज भारतगंज ( मो० इमरान के आवास पर) विधानसभा मेजा प्रयागराज में पीडीए चाय पर चर्चा कार्यक्रम डा०सनाउल्लाखान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी एवं संस्थापक भीमसेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शहादत अली एडवोकेट प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने कहाँ की जिस तरह से आज देश व प्रदेश में नफ़रत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा हैं देश व प्रदेश के विकाश के लिए बेहद चिंतनीय हैं l और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संस्थापक भीम सेना ने कहाँ की देश व प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार दलित पिछड़ा व अल्पसंख्यक के हक और अधिकारों पर लगातार प्रहार कर रही हैं जो की बेहद चिंतनीय हैं l,
मो इमरान वरिष्ठ समाजसेवी ने कहाँ की जिस तरह से वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यायल को मर्जर के बहाने ग़रीब दलित अल्पसंख्यक जे बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही हैं यह बेहद चिंता के विषय हैं l वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों ने देश व प्रदेश व समाज की ख़ुशहाली के लिए 2027 में समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा करने, शिक्षा की ओर प्रेरित करने और समाज के लोगों को राजनीति में बढ़चढ़कर हिंसा लेने पर चर्चा हुई l जिसमे प्रमुख रूप से मोहम्मद इमरान, इरशाद अहमद, आदिल खान, मोहम्मद आसिफ शेख , ख्वाजा अहमद, बख्तियार अहमद, हाफिज वकार अहमद, नौशाद अहमद, हाफिज अहद अली, आसिफ खान, मोहम्मद जिलानी, अशफाक अहमद, इस्तियाक अली, हमराज खान व तमाम लोग उपस्थित रहें l